रॉकेट हमले में अमेरिका-ब्रिटेन के सैनिकों समेत 3 की मौत, 5 महीने में गठबंधन सेना पर 22वां हमला
इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में ताजी एयर बेस पर बुधवार को रॉकेट हमला किया गया। इसमें एक अमेरिका और एक ब्रिटेन के सैनिक समेत एक कॉन्ट्रेक्टर की मौत हो गई। अक्टूबर से अब तक गठबंधन सेना पर यह 22वां हमला है। अमेरिका ने दावा किया कि यह हमला बेस पर मौजूद सैनिकों पर किया गया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्…
• SAKSHI GURBAXANI