अब गृहणियां बनेंगी कारोबारी, इंडोर स्टेडियम के मेले में बेच सकेंगी अपने बनाए पकवान

महिला दिवस पर नगर निगम राजधानी में पहली बार सभी गृहणियों के लिए पाक कला का न सिर्फ हुनर दिखाने, बल्कि इन्हें बेचने का प्लेटफार्म देने जा रहा है। इसके लिए हर शनिवार और रविवार को सुभाष स्टेडियम में मेला लगेगा। इसमें 100 स्टाॅल रहेंगे। ये स्टाॅल सिर्फ गृहणियों को दिए जाएंगे। वहां वे अपने पकवान रखकर बेच सकेंगी। मेयर एजाज ढेबर ने रविवार को महिला शक्ति योजना की शुरुअात करते हुए अाने वाले शनिवार से ही इसे लागू करने का ऐलान कर दिया है। यह योजना पूरी तरह गृहणियों के लिए ही है। वे स्टाॅल पर शाम 6 से 10 बजे तक अपनी बनाई डिशें बेच सकेंगी। यह कांसेप्ट पूरी तरह अानंद मेला पर अाधारित है। मेयर ढेबर ने बताया कि यह योजना सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर लागू की गई है। इसके लिए सुभाष स्टेडियम के प्रवेश द्वार के पास जगह देख ली गई है। योजना को शहरी आजीविका मिशन से जोड़ा गया है। इसके लिए 100 महिलाओं का चयन होगा। इच्छुक महिलाएं निगम मुख्यालय में शहरी आजीविका मिशन की तृप्ति पाणिग्रही से मोबाइल नंबर - 9691285715 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकती हैं।