अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को एयरपोर्ट में सुरक्षा, शॉपिंग मॉल की जिम्मेदारी, विमानों के लैंडिंग और टेकऑफ समेत सभी तरह के कामों की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में रही। विमानतल में सुबह से शाम तक सभी तरह से कामों की ड्यूटी में महिला अफसर और कर्मचारी तैनात रहे। एयर इंडिया के मुंबई विमान को भी लेकर महिला पायलट रायपुर पहुंची। जहां उनका स्वागत फूलों से किया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और डीवीओर की तकनीकी कमान भी महिलाओं के हाथों में रही। 


एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि महिला दिवस को खास बनाने के लिए मेडिकल टीम में भी महिलाओं की तैनाती दी है। यात्रियों में कोरोना वायरस की जांच का जिम्मा भी महिलाओं के पास रहा। अथॉरिटी ने श्रद्धा तिवारी को मैनेजर एटीसी, अदिति अरोरा को असिस्टेंट मैनेजर एटीसी और संजूला जायसवाल को जूनियर एग्जीक्यूटिव एटीसी की जिम्मेदारी दी। डीवीओआर सिस्टम वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमिनी रेंज की जिम्मेदारी सीएनएस की मैनेजर दीपशिखा और शोभा जोशी ने संभाला।