होली पर्व पर लोग जोश और उत्साह से त्योहार मना सकें और इसमें किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए सरकारी एजेंसियों ने अगले 24 घंटे के लिए चाक-चौबंद इंतजाम कर दिए हैं। प्रशासन ने दावा किया कि शहर की सुरक्षा के लिए 1200 जवान लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में काॅल करने पर किसी की भी मदद के लिए 5 मिनट के भीतर नजदीकी पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच जाएगी। होली में पानी सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए टंकियों में अतिरिक्त पानी भरा जाएगा और सुबह-शाम नल निर्धारित समय पर ही खुलेंगे, लेकिन फोर्स ज्यादा रहेगा क्योंकि शहर के 1 करोड़ लीटर ज्यादा पानी (10 एमएलडी, कुल 210 एमएलडी) सप्लाई करने की तैयारी है। बिजली गुल होने की दशा में 10 मिनट में सुधार के लिए बिजली अमला पहुंचेगा। मदद के लिए बिजली महकमे ने शहर के हर बिजली दफ्तर का लैंडलाइन नंबर जारी कर दिया है।
होली के लिए नगर निगम की ओर से सुबह शाम नियमित समय पर पानी की सप्लाई की जाएगी। एक से सवा घंटे की सप्लाई में लोगों के घरों में पर्याप्त पनी पहुंच जाएगा। निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने कहा कि लगभग 210 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाएगी। यदि किसी इलाके मंे पानी की किल्लत हुई तो टैंकरों के जरिए पानी की व्यवस्था की जाएगी। जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम पनाग ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रैन डांस इत्यादि के लिए पानी की व्यक्तिगत सप्लाई न की जाए।
चौबीसों घंटे चलेगा बिजली काॅल सेंटर
बिजली संबंधी शिकायत के लिए बिजली कंपनी का काॅल सेंटर 1912 दिन-रात चालू रहेगा। शहर के शिकायत केन्द्रों सिविल लाइंस 2574711, शंकर नगर सबस्टेशन 2574777, दलदलसिवनी 2574771, गंज तेलघानी नाका 2574797, नयापारा 2574797, बूढ़ापारा 2574774, शास्त्री चौक जोन कार्यालय 2574773, रावणभाठा जोन कार्यालय 2574738, डीडी नगर सबस्टेशन 2574415, लाखेनगर जोन 2574799, टिकरापारा जोन 2576214, टाटीबंध जोन 2574755, भनपुरी जोन 2574788, उरला सबस्टेशन के पास 2574867, में उपलब्ध दूरभाष नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिजली कंपनी के चेयरमैन शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि लोग किसी भी समय शिकायत कर सकेंगे। मैदानी अमला हर पल मुश्तैद रहेगा।